रोज़गार , देश | PUBLISHED BY: ANUPAMA | PUBLISHED ON: 14 MAY, 2022
BECIL में निकली कई पदों पर वेकैंसी
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय में नौकरी का शानदार मौका है। आयुष मंत्रालय के लिए बीईसीआईएल यानी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टैंट इंडिया लिमिटेड ने डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन के लिए कुल 86 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मई 2022 है।
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के तहत बेसिल में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 86 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
आवश्यक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही उसे टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए, न्यूनतम गति अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस/पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये रखा गया है। जबकि सामान्य, ओबीसी, भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है।
जानें कैसे करें आवेदन