देश , दिल्ली | PUBLISHED BY: MANOJ THAYAT | PUBLISHED ON: 03 JUL, 2022
पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी
Petrol-Diesel Price Today: नई दिल्ली | रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की जाती है। बीते कुछ महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई लेकिन अब कीमतों में गिरावट आने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। आज सुबह जारी नई कीमतों को देखें तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है। लंबे समय से कीमतों में बदलाव नहीं होने से आम लोगों ने राहत की सांस ली हैं।
आज रविवार 3 जुलाई को सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के नए दामों को लेकर जारी सूचना के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल के 1 लीटर की कीमत 96.72 रूपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं। बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।
जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
तकरीबन रोजाना ही पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी और बढ़ोतरी देखने को मिलती है। आप फोन के जरिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दामों का पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।