रोज़गार , देश | PUBLISHED BY: ANUPMA-RAJ | PUBLISHED ON: 26 JAN, 2022
रेलवे परीक्षा हुआ स्थगित
Railway Recruitment Board: कई दिनों से चल रहे अभ्यर्थियों द्वारा विरोध के बाद रेलवे ने RRB-NTPC और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के लेवल वन एग्जाम स्थगित करने का फैसला लिया है। जिसके लिए कमेटी भी बनाई है। छात्रों के विरोध के मद्देनजर ये फैसला रेल मंत्रालय ने लिया है। इसी के साथ पास हुए या फेल अभ्यर्थियों की सुनवाई के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है जो रेलवे मंत्रालय को रिपोर्ट देगी।
दरअसल RRB-NTPC का रिजल्ट जारी होने के बाद लाखों छात्रों ने इसके विरोध में बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ अन्य जगहों पर भी प्रदर्शन किया है। बिहार में दो दिन से इसे लेकर भारी हंगामा बरपा है। छात्रों ने रेल ट्रैक पर ट्रेनें रोकी और रेलवे स्टेशनों पर भी कब्जा किया।छात्रों की मांग थी कि रिजल्ट पर रेलवे को दोबारा विचार करना चाहिए।