देश , दुनिया , हरियाणा , दिल्ली , टैकनोलजी | PUBLISHED BY: SAHIL | PUBLISHED ON: 27 MAY, 2022
Alto Car
नई दिल्ली | मारुति सुजुकी कंपनी ने 2022 में कई गाड़ियों का नया मॉडल लॉन्च किया है। इसी बीच ऐसी खबर आ रही है कि अब कंपनी अपनी सबसे प्रचलित और सस्ती तथा बेहतर माइलेज वाली मारुति ऑल्टो का नया मॉडल लॉन्च करने वाली है। बता दें कि इंटरनेट पर नई ऑल्टो की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। आइए जानते हैं कि नई मारुति ऑल्टो में क्या नए फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों में जो मारुति सुजुकी की ऑल्टो दिख रही है वह दरअसल जापान मार्केट में लांच की गई मारुति अल्टो kei है। गौरतलब है कि यह भारत में बिकने वाली ऑल्टो से काफी अलग है। क्योंकि ऑल्टो केआई में 660 सीसी का पेट्रोल इंजन आता है। उसका डिजाइन अलग है। वही इंडिया में बिकने वाली ऑल्टो में 796 सीसी का इंजन आता है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक मारुति ऑल्टो का डिजाइन और लोग पहले की तरह रह सकता है जबकि इसमें फ्रंट पर नहीं ग्रिल और बंपर की जगह दी जा सकती है जिससे इस गाड़ी को नया लुक भी मिल सकता है। गौरतलब है कि नई मारुति ऑल्टो और वायरल हो रही देशों से मिलती जुलती लुक को लेकर कंपनियों ने कमेंट करने से मना कर दिया है हालांकि कंपनी ने संकेत दिए हैं कि नहीं मारुति ऑल्टो बहुत जल्द बाजार में आने वाली है।