राजस्थान , देश , दुनिया | PUBLISHED BY: VANDANA UPADHYAY | PUBLISHED ON: 03 DEC, 2021
जयपुर : कोरोना के नये वारिएंट ने दुनिया भर के देशों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में कई देशों ने सावधानी को देखते हुए बहुत सी पाबंदियां जारी कर दी हैं। हमारे देश के लिये भी ओमिक्रॉन चिंता का विषय बन गया है क्योंकि हाल में ही ओमिक्रॉन के मामले दो राज्यों से सामने आये हैं। इनमें से पहला राज्य कर्नाटक है और दूसरा राज्य राजस्थान।
दक्षिण अफ्रीका से लौटे राजस्थान के जयपुर में एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाये गये हैं। बताया जा रहा है कि इस परिवार के 9 लोग बीते 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। पूरे परिवार के सदस्यों में से माता-पिता और उनकी 8 साल और 15 साल की दो बेटियां संक्रमित पाई गई हैं।
इन लोगों के संपर्क में आये 12 लोगों में से 5 लोग संक्रमित पाये गये हैं। बता दें कि इससे पहले कर्नाटक में भी ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आ चुके हैं।