दिल्ली , राजस्थान , देश | PUBLISHED BY: ANUPMA RAJ | PUBLISHED ON: 04 DEC, 2021
CNG Price Hike: लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diseal) के दाम के बाद अब सीएनजी (CNG) के भी दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है। दिल्ली समेत कई राज्यों में सीएनजी महंगा हो गया है। दरअसल दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और राजस्थान में भी सीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत बढ़ा दी गई है। सीएनजी के दाम अब 52.04 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 53.04 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए है। सीएनजी की नई कीमतें शनिवार, 4 दिसंबर की सुबह 6 बजे से लागू भी कर दी गई हैं। दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और राजस्थान में सीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे पहले 14 नवंबर को ही दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। बता दे कि दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी 2.56 रुपये का इजाफा किया गया था।
दिल्ली- 53.04 रुपये प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 58.58 रुपये प्रति किलो, गुरुग्राम में 60.40 रुपये प्रति किलो, रेवाड़ी में 61.10 रुपये प्रति किलो, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 63.28 रुपये प्रति किलो, अजमेर, पाली और राजसमंद में 67.31 प्रति किलो, करनाल और कैथल में 59.30 रुपये प्रति किलो और कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 67.82 रुपये प्रति किलो है।