देश , बिहार | PUBLISHED BY: VANDANA UPADHYAY | PUBLISHED ON: 08 DEC, 2021
नई दिल्ली : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज या कल राजधानी दिल्ली में तेजस्वी यादव की सगाई का समारोह हो सकता है।
हालांकि परिवार की ओर से इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव से इस संदर्भ में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि जब कुछ ऐसा होगा तो आपको बता दिया जायेगा।
लेकिन बताया जा रहा है कि दिल्ली में हो रहे सगाई समारोह में 50 लोग शामिल रहेंगे। राबड़ी यादव और मीसा भारती भी इन दिनों दिल्ली में ही हैं। तेजस्वी यादव की सगाई की सारी तैयारियों का जिम्मा उनकी बड़ी बहन मीसा भारती संभाल रही हैं। दिल्ली में परिवार के लोगों और रिश्तेदारों के स्वागत और उनके ठहरने का सारा इंतजाम मीसा भारती देख रही हैं।