देश , उत्तर प्रदेश | PUBLISHED BY: ALKA | PUBLISHED ON: 17 JAN, 2022
वाराणसी : प्रसिद्ध कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पोते स्वरांश मिश्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी.
एक पोस्ट शेयर करते हुए स्वरांश मिश्रा ने लिखा सबको सूचित करते हुए दुख हो रहा है, हमारे नाना जी परिवार के सबसे प्यारे सदस्य पंडित बिरजू महाराज जी नहीं रहे.
पद्म विभूषण से सम्मानित 83 साल के बिरजू महाराज ने सोमवार तड़के अंतिम सांस ली. गायक अदनान सामी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
बिरजू महाराज का जन्म 4 फरवरी 1938 को लखनऊ में हुआ था. इनका असली नाम पंडित बृजमोहन मिश्र था.
बिरजू महाराज को 1983 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.