हरियाणा , दिल्ली , उत्तर प्रदेश | PUBLISHED BY: MANOJ THAYAT | PUBLISHED ON: 12 MAY, 2022
दादरी से दिल्ली के लिए नई ट्रेन शुरू
चरखी दादरी l राजधानी दिल्ली और दादरी के लिए एक नई ट्रेन का संचालन होने जा रहा है. जिसके बाद से रेवाड़ी, भिवानी समेत प्रदेश के कई जिलों के लोगों को दिल्ली की यात्रा करने में आसानी होगी. इस ट्रेन का संचालन आगामी 17 मई से शुरू हो जाएगा. रेलवे की ओर से ट्रेन के रूट को लेकर भी जानकारी साझा कर दी गई है.
उत्तर पश्चिमी रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी एक्सप्रेस, रेवाड़ी-दिल्ली सवारी गाड़ी व मेरठ कैंट-रेवाड़ी, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा का एकीकरण कर श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर तक एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित किया जाएगा. रेलवे के अनुसार, 16 और 17 मई से क्रमशः मेरठ कैंट और श्री गंगानगर से नियमित ट्रेन सेवा की शुरुआत हो जाएगी. 16 मई को यह ट्रेन मेरठ कैंट से चलकर दिल्ली, गुरूग्राम, रेवाड़ी होते हुए दादरी पहुंचेगी. वहीं 17 मई को यह ट्रेन श्रीगंगानगर से चलकर भिवानी, दादरी होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होगी.
हजारों लोगों को मिलेगा फायदा
हरियाणा के दादरी, भिवानी और झज्जर जिले से कई लोग भारतीय सेना में कार्यरत हैं और उनमें से मेरठ कैंट में कई सैनिकों की तैनाती है. ऐसे में इस ट्रेन से मेरठ जाने वाले तमाम यात्रियों को फायदा होगा. वहीं दूसरी ओर, हरियाणा की जिन लोगों को दोपहर बाद या शाम के समय दिल्ली और गुड़गांव में काम हो उनके लिए यह ट्रेन फायदेमंद साबित होगी.