जीटी एक्सक्लूसिव | PUBLISHED BY: GARIMA TIMES | PUBLISHED ON: 18 AUG, 2020
जम्मू। श्री माता वैष्णो देवी मंदिर को खुले अभी तीन दिन ही हुए हैं कि मंदिर के तीन पुजारी कोरोना संक्रमित हो गए। तो वहीँ परिसर के ही अन्य 20 कोरोना संक्रमित का समाचार भी आया है। बताया जा रहा है कि अन्य 20 में कुछ पुलिस व श्राइन बोर्ड के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आये हैं।
गौरतलब है कि करीब पांच महीने से माता का दरबार आम भक्तजनों के लिए बंद था। मंदिर खुलने से पहले मंदिर क्षेत्र में 18 संक्रमित मामले सामने आ चुके थे। मंदिर खुलने के पहले श्राइन बोर्ड ने भवन में ही कोविड केयर फैसिलिटी की शुरुआत की है और सभी संक्रमित लोगो को एक भवन में रखा है। मंदिर खुलने के उपरांत सोमवार को करीब 200 लोगों ने माता वैष्णो देवी के पिंडियों के दर्शन किए।