09 Jul, 2020 | Punjab | Garima Times
अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के जन्मदिन पर पत्नी हरसिमरत बादल ने दी बधाई
लंबी: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के जन्म दिन पर आज उनकी पत्नी और हरसिमरत कौर बदल ने ट्वीट कर के उन्हें जन्म दिन कि बधाई दी इसके साथ ही हल्का लंबी के गांव बादल में उनको 58 साल पूरे होने पर अकाली वर्करो ने सुखबीर सिंह बादल को बधाई दी और ख़ुशी सांझी की। इस मौके उनके साथ अकाली दल के यूथ प्रधान बंटी रोमाणा समेत हल्का श्री मुक्तसर सहिब से विधायक कवरजीत सिंह रोजी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि वर्ष 2009 से 2017 तक पंजाब के उप-मुख्यमंत्री रहे सुखबीर सिंह बादल का आज 58वां जन्मदिन है।