09 Jul, 2020 | Punjab | Garima Times
सब्जियों के रेट बढ़ने के बाद लोगों का हाल बेहाल, हाथ लगाने से भी डर रहे लोग
गुरदासपुरः डीज़ल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ने और बरसाती मौसम शुरू होते ही सब्जियों के रेट भी लगातार बढ़ते जा रहे है जिससे आम लोग और सब्जी की दुकान करने वाले लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे है। लोगों का कहना है कि तेल की कीमतें बढ़ने के बाद सब्जी भी महँगी होती जा रही है, जिससे उनकी रसोई घर का बजट बिगड़ चुका है जो सब्जियां किलों में लेते थे अब आधा किलों ले रहे है। इस लिए लोगों की मांग ही कि तेल की कीमतें कम हो ताकि सब्जियों के रेट भी कम हो सकें।